बिहार सरकार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दे रही है। सरकार का प्रयास है कि इन वर्गों का कोई भी छात्र आर्थिक परेशानियों की वजह से पढ़ाई न...

बिहार सरकार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दे रही है। सरकार का प्रयास है कि इन वर्गों का कोई भी छात्र आर्थिक परेशानियों की वजह से पढ़ाई न छोड़े। सरकार समय-समय पर ऐसे विद्यार्थियों के लिए कई स्कीम लेकर आती रहती है। सरकार चाहती है कि उनके राज्य में हर बच्चों को शिक्षा मिले लेकिन कई बार सरकारी योजनाओं का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते।। बिहार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। इस छात्रवृत्ति के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसका फायदा किन लोगों को मिलेगा यहां पढ़ें उसकी पूरी जानकारी ।


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं-

1. अभ्यर्थी को बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है।

2. अभ्यर्थी मैट्रिक से आगे की कक्षा में होना चाहिए।

3. अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहा हो।

4. अभ्यर्थी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए।

5. अभ्यर्थी किसी राज्य या केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ रहा हो।

6. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा न हो।


छात्रवृत्ति के तहत मिलने वाली राशि

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को निम्नलिखित राशि मिलेगी-

  1. सभी 10+2 और आई.ए आईएससी आई.कॉम या अन्य कोर्स- रु.2000
  2. स्नातक या उसके बराबर बीए बीएससी बी.कॉम- रू.5000
  3. परास्नात्क या उसके बराबर एमए एमएससी एमकॉम- रू.5000
  4. आईटीआई - रु. 5000
  5. इंजनियरिंग मेडिकल कानून टेक्निकल कोर्स (सिवाय कृषि)- रु.15000 


जरूरी दस्तावेज

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं-

1. शैक्षणिक प्रमाणपत्र

2. जाति प्रमाणपत्र

3. निवास प्रमाणपत्र

4. बैंक खाता जानकारी

5. आधार कार्ड

6. कोर्स की रसीद

7. पासपोर्ट साइज फोटो


ऐसे करें आवेदन

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें-

1. वेबसाइट state.bihar.gov.in/scstwelfare/CitizenHome पर जाएं। 

2. लिंक खोलें और जरूरी जानकारी भरें। 

3. सभी दस्तावेजों को लगाने के बाद फॉर्म पूरा करें।

4. फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट रख लें।